धनबाद, मई 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। अप्रैल माह के अंत में बुधवार को बीसीसीएल से 108 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। कोयला भवन में सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यालय कोयला भवन और एरिया से सेवानिवृत्त अधिकारियों में डॉ अमिता बागची (मुख्य चिकित्सा सेवाएं), सरोज पांडेय (महाप्रबंधक, मानव संसाधन), एसके नकीब अंसारी (मुख्य प्रबंधक, सर्वेक्षण), प्रमोद कुमार झा (वरीय प्रबंधक, खनन), अवधेश कुमार (मुख्य प्रबंधक, खनन), प्रबीर कुमार पॉल (उप-प्रबंधक, खनन), वकील ठाकुर (कार्यालय अधीक्षक) व मंजू देवी (सामान्य सहायक) शामिल हैं। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का बीसीसीएल की विकास यात्रा में अहम योगदान है। वर्षों की अपनी सेवा, अनुशासन और निष्ठा से सभी कर्...