धनबाद, जून 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल ने शुक्रवार को अनुकंपा शिविर 4.0 के माध्यम से 127 को नियुक्ति पत्र सौंपे। अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में बीसीसीएल में इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 349 नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। बीसीसीएल ने वर्ष दर वर्ष अनुकंपा आधारित नियुक्ति इस प्रकार दी है। वर्ष 2023 में 346, 2024 में 474 और 2025 में (जनवरी माह से अब तक) 349 को नौकरी दी है। अन्नपूर्णा हॉल कोयला नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की। मौके पर सीएमडी ने सभी नवनियुक्त कर्मियों का बीसीसीएल परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह अवसर सभी के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि एक ओर जहां पूरा राष्ट्र पुरी रथ यात्रा के पावन पर्व को श्रद्धा और आस्था के साथ मना रहा हैं, वहीं दूसरी ओर बीसीसीएल अपने सामाजिक दायित्वों का ...