धनबाद, जनवरी 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के नए निदेशक तकनीक मनोज कुमार अग्रवाल का कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं महासचिव निर्झर चक्रवर्ती के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला। मौके पर सीएमओएआई प्रतिनिधिमंडल एवं निदेशक तकनीक के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएमओएआई ने निदेशक तकनीक को आश्वस्त किया कि बीसीसीएल के अधिकारी कंपनी की बेहतर के लिए कृतसंकल्पित हैं। चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की पूरी कोशिश होगी। मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं महासचिव निर्झर चक्रवर्ती के साथ संजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीएमओएआई एपेक्स), एस जायसवाल, आलोक डोकानिया, कोषाध्यक्ष, एस जायसवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...