धनबाद, मार्च 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाताभानु प्रताप सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से एमपीएल ने बीसीसीएल को 55 रन से हराकर आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल लीग जीत लिया है। रविवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बीसीसीएल ने टॉस जीतकर एमपीएल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। एमपीएल ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बनाए। खेल के दौरान चेहरे पर चोट लगने के बावजूद भानु प्रताप सिंह ने 57 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसमें उन्होंने नौ चौके व पांच छक्के लगाए। इसके अलावा अमित अग्रवाल ने 30, चिरंजीत तिवारी ने 13 और प्रदीप चक्रवर्ती ने 10 रन बनाए। बीसीसीएल के उदय शंकर उपाध्याय ने 20 पर तीन और संतोष कुमार ने 18 पर एक विकेट लिए। बाद में बीसीसीएल की टीम 18.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। संतोष लाल ने 29...