धनबाद, मई 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के नए सीएमडी का चयन 12 जून को होगा। लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से साक्षात्कार के लिए तिथि की घोषणा की गई है। सीएमडी पद के लिए दिए गए आवेदनों में से 12 दावेदरों को शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। 12 जून को 3.30 बजे से 5.30 बजे साक्षात्कार होगा। जिन 12 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें बीसीसीएल के निदेशक तकनीक मनोज अग्रवाल भी शामिल हैं। वैसे आमंत्रित किए गए 12 दावेदारों में चार अनुषंगी कंपनियों के निदेशक वित्त हैं। शॉर्टलिस्ट के बाद जिन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें आशुतोष द्विवेदी ईडी कोल इंडिया, अंजार आलम, डीएफ, ईसीएल, रजनीश नरेन, डीएफ, एनसीएल, दारला सुनील कुमार, डीएफ, एसईसीएल, हेमंत शरत पांडेय, डीपी, डब्ल्यूसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल, डीटी, बीसी...