धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। वित्तीय वर्ष की समाप्ति का महीना मार्च अब करीब है। इधर, बीसीसीएल में प्रदर्शन के आधार पर महाप्रबंधकों की समीक्षा शुरू हो गई है। बुधवार को बीसीसीएल के तीन जीएम बदल गए हैं। मार्च बाद कुछ और एरिया जीएम पर तबादले की गाज गिर सकती है। लोदना एरिया के जीएम निर्झर चक्रवर्ती को एरिया से हटाकर मुख्यालय कोयला भवन में क्वालिटी कंट्रोल का जीएम बनाया गया है। वहीं ईस्टर्न झरिया एरिया के जीएम निखिल बी त्रिवेदी को लोदना एरिया का जीएम बनाया गया है। ईस्टर्न झरिया एरिया के एडिशनल जीएम सुशील कुमार को फिलहाल ईजे एरिया के जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मालूम हो कि बीसीसीएल उत्पादन के मोर्चे पर चालू वित्तीय वर्ष में पिछड़ रहा है। अब बमुश्किल 40 दिन शेष हैं और कंपनी लक्ष्य से काफी दूर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया क...