धनबाद, अक्टूबर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के आठ एरिया जीएम सहित 11 जीएम रैंक के अफसरों का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया है। सिजुआ, ब्लॉक टू, मुनीडीह एवं सीवी एरिया को छोड़ कर अन्य सभी एरिया के जीएम बदल गए हैं। इसे प्रबंधन के सख्त रुख के रूप में देखा जा रहा है। कई स्तरों पर समीक्षा हो रही है। निकट भविष्य में कुछ और अफसरों का तबादला संभव है। वर्तमान में जो स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, उसके अनुसार कुछ एरिया जीएम को एरिया से मुख्यालय बुला लिया गया है तो कुछ को एक एरिया से हटाकर दूसरे एरिया में पदस्थापित किया गया है। दो एरिया में सेवानिवृत्ति के कारण पदस्थापना हुई है। कंपनी प्रबंधन पर लक्ष्य हासिल करने का दबाव है। कतरास एरिया के जीएम राज कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों कतरास एरिया में ही आउटसोर्सिंग ...