धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद। विशेष संवाददाता बीसीसीएल के आठ अफसर चीफ मैनेजर बने। चार कोयला अधिकारी को चीफ मैनेजर बनाया गया। वहीं चार डॉक्टर को चीफ मेडिकल (सीएमओ) पद पर प्रोन्नति दी गई। माइनिंग से तीन बिनोद कुमार पांडेय(ईजे एरिया), संजीव कश्यप (लोदना एरिया),संजय कुमार (बस्ताकोला) एवं सर्वे से नकीब अंसारी डब्ल्यूजे एरिया शामिल हैं। डॉक्टरों में डॉ. संजय कुमार, डॉ. मीता सिंह, डॉ. अनमिका कुमारी एवं डॉ. स्वाति पंडित चीफ मेडिकल असॅफिसर(सीएमओ) बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...