धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया ने अपनी दो सहायक कंपनियां भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) की लिस्टिंग प्रक्रिया संबंधी प्रगति से स्टॉक एक्सचेंज को अवगत कराया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। बताया गया कि कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) की नियुक्ति कर ली है। डीआरएचपी तैयार किया जा रहा है। लिस्टिंग का समय मौजूदा बाजार स्थितियों पर निर्भर करेगा। मालूम हो कि कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियां बीसीसीएल व सीएमपीडीआईएल में विनिवेश की प्रक्रिया तेज है। कभी भी लिस्टिंग की घोषणा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...