धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल में आईपीओ की तैयारी अब अंतिम दौर में है। शेयरों को सूचीबद्ध करने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) पहले ही दाखिल कर दिया है। ये शेयर एनएसई और बीएसई, दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। कोल इंडिया की यह सहायक कंपनी आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगी। कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर या जनवरी पहले सप्ताह में आईपीओ लांच होने की तैयारी है। आईपीओ के लिए रोड शो अब समाप्त होने को है। वर्तमान में लंदन में रोड शो का आयोजन चल रहा है। कंपनी के निदेशक तकनीक इन दिनों लंदन में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...