धनबाद, मई 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के पांच जीएम (जिनमें चार एरिया में पदस्थापित हैं) का तबादला किया गया है। अधिकारी स्थापना विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है। स्थानांतरित जीएम में ब्लॉक टू एरिया के जीएम अनुप कुमार राय को एचआरडी यानी मानव संसाधन विभाग का जीएम बनाया गया है। गोविंदपुर एरिया के गणेशचंद्र साहा को ब्लॉक टू भेजा गया है। मुख्यालय क्वालिटी कंट्रोल के जीएम निर्भर चक्रवर्ती को सिजुआ एरिया का जीएम बनाया गया है। वहीं सिजुआ एरिया के सुधाकर प्रसाद को गोविंदपुर एरिया भेजा गया है। एचआरडी के जीएम सतीश कुमार सिंह को मुख्यालय में क्वालिटी कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...