नैनीताल, सितम्बर 22 -- हाईकोर्ट: नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने सीएयू से जुड़ी कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए बीसीसीआई को आठ अक्तूबर तक अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए बीसीसीआई से जारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया। आरोप है कि खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाय एसोसिएशन ने कथित तौर पर उनके भोजन आदि के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया। पूर्व आदेश के तहत बीसीसीआई को मामले में पक्षकार बनाया गया था। सोमवार को बीसीसीआई की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा गया। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि आठ अक्तूबर तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...