प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी कालाकांकर में सेवारत बेसिक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर (बीसीपीएम) प्रमोद कुमार मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया कि सुमन पाल पत्नी कौशलेश पाल निवासी परियावां ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि अधोमानक अर्हता रखते हुए बीसीपीएम के पद पर कार्यरत हैं। जिसके लिए दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया। सीएमओ ने कहा तीन दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का जबाब दें। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...