जहानाबाद, जनवरी 28 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के बेलावं पैक्स का मंगलवार को बीसीओ कृष्ण मुरारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं पैक्स अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीसीओ ने बताया कि निरीक्षण के वक्त तक 647 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। वहीं 174 मीट्रिक टन चावल एसएससी को दिया भी गया है। जबकि बेलाव का धान खरीद का लक्ष्य 863 मीट्रिक टन है। पैक्स अध्यक्ष को धान खरीद में छोटे किसान को प्राथमिकता देने की बात कही गई है ताकि वे सरकार की योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...