चतरा, जून 7 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। बिरसा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के बाबा घाट मैदान में आयोजित वाइट बॉल सीरीज का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। उदघाटन मैच बीसीए रेड बनाम बीसीए पिंक के बीच खेला गया। बीसीए पिंक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए रेड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया। इसमें सर्वाधिक रन समीर ने 20 गेंदों में 47 रन, कामरान 28 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। बीसीए पिंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम मिश्रा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिया। जबकि राहुल यादव ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए पिंक ने सभी विकेट खो कर महज 127 रन पर ही बना पाया। इस प्रकार बीसीए रेड ने बीसीए पिंक को 53 रन से हरा दिया। बीसीए पिंक की ओर से अर्प...