भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एसएम कॉलेज में बीसीए फाइनल इयर की छात्राओं को सोमवार को विदाई दी गई। साथ ही प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह रखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हिमांशु शेखर, विभाग के अध्यक्ष चंदन कुमार, बीसीए की शिक्षिका जयंती लक्ष्मी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने फाइनल इयर की छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए नए सत्र की छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। मंच संचालन स्नेहा और आकांक्षा ने किया। जबकि कार्यक्रम में सृष्टि, मुस्कान, खुशी, आयुषी, अंजलि, प्रज्ञा और शांभवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...