प्रयागराज, नवम्बर 27 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. एसआरके छात्रावास के अंतःवासी बीसीए के छात्र अतुल निवासी रामपुर बगहा तकिया लक्ष्मीगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। बीते 21 नवंबर की शाम को वह छात्रावास के पास स्थित चाय की दुकान पर अपने दोस्त उत्कर्ष द्विवेदी के साथ मौजूद था, तभी दर्जनों की संख्या में आए छात्रों ने जातिसूचक गाली देते हुए उसे लोहे की रॉड एवं बल्लों से पीटा। हमलावर उसे मृत समझकर छोड़ गए। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतुल ने चार हमलावरों को नामजद करते हुए लगभग चार से पांच दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...