कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब नेशनल यूथ एकादश ने जीता। फाइनल मुकाबले में नेशनल यूथ ने रोमांचक मुकाबले में बीसीए एकादश को 18 रन से पराजित किया। मैच में नेशनल यूथ एकादश की ओर से घातक गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने वाले सर्वेश दुबे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन बनाए। टीम की ओर से यश पाल ने 33 रन व अमित कुमार ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में मनिंदर ने 8 रन देकर चार व गौरी ने 28 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में बीसीए एकादश की टीम 16.2 ओवर में 86 रन ही बना सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज मनिंदर ...