मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमपीएस साइंस कॉलेज परिसर में सोमवार की दोपहर स्थानीय लड़कों ने बीसीए के छात्र अमन पटेल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमलावरों ने छात्र के सिर पर बैट से वार करके फोड़ दिया। खून से लथपथ छात्र ने जान बचाने की शिक्षकों व कर्मियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। हमलावर छात्र कॉलेज कर्मियों को भी देख लेने की धमकी दे रहे थे। हमलावर छात्र को कॉलेज से खींचकर बाहर ले जा रहे थे। इसी दौरान डायल 112 की टीम पहुंच गयी। मारपीट करने वाले लड़के पीछे के रास्ते से फरार हो गए। जख्मी हालत में पुलिस ने छात्र अमन पटेल का सदर अस्पताल में इलाज कराया है। घटना को लेकर पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...