रांची, अप्रैल 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए के छात्र अभिजीत भट्टाचार्य का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी सैप में सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर 15 लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। कंपनी अपने उच्च स्तरीय एंटरप्राइज रिसोर्स मैनेजमेंट टूल्स के लिए जानी जाती है। अभिजीत को कंपनी की ओर से 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष का प्रारंभिक वजीफा और बिट्स, पिलानी से एमटेक की पढ़ाई का अवसर भी दिया गया है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने मंगलवार को अभिजीत भट्टाचार्य को कंपनी का ऑफर लेटर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...