रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के बीसीए विभाग की 7 छात्राओं को अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। सोमवार को प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने सभी सफल छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया। चयनित छात्राओं में स्मिता सिंह, निकिता कुमारी, जेसिका राज, अंतरा रानी, आर्या, अंबिका श्रीवास्तव और साक्षी झा शामिल हैं। इन्हें टीसीएस, विप्रो, सीनेट सिस्टम्स एंड सर्विसेस जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। प्राचार्या ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने जिस समर्पण के साथ पढ़ाई की है, वह प्रशंनीय है और कॉलेज को इन पर गर्व है। बीसीए की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिन्हा ने भी सभी छात्राओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...