पीलीभीत, अप्रैल 6 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने बी.सी.ए. प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर, तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया। जिसमें शफी डिग्री कॉलेज, का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बीसीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में विकास कुमार ने 7.09 एसजीपीए प्राप्त का महाविद्यालय में प्रथम स्थान, पल्लवी गंगवार एवं फरहान खान ने 6.96 एसजीपीए प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अशरा फातिमा ने 6.70 एसजीपीए प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर में अना फातिमा ने 7.84 एस.जी.पी.ए. प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, फ़लक एवं फैज़ अली ने 6.92 एसजीपीए प्राप्त कर द्वितीय, खुशनाज बी एवं सुदीप सिंह ने 6.84 एस.जी.पी.ए. प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी तृती...