कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। सीएसजेएमयू की सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर की शनिवार को हुई परीक्षाओं में बीसीए तृतीय सेमेस्टर का एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। कुल 59678 परीक्षार्थी उपस्थित रहें जिसमें 27415 छात्र एवं 32263 छात्राएं थी। कुल 1697 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें 896 छात्र एवं 801 छात्राएं थी। अर्मापुर पीजी कॉलेज में एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...