कटिहार, सितम्बर 10 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम ने की। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी हरि ओम शरण ने की। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी आरो संजीव कुमार, जीविका के हिमांशु शेखर, एमडीएम प्रभारी नियाज अहमद, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रसनजीत सरकार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। पंचायत समिति की बैठक में बीसीएम राजीव कुमार की कार्यशैली पर हंगामा मचा। बैठक शुरू होते ही मुखिया तनवीर समसी एवं मौआज्जम हुसैन ने कहा कि पूर्व बैठक में भी बीसीएम राजीव कुमार के विरुद्ध प्रस्ताव लिए गए थे कि 10 वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। लेकिन अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। आशा बहाली में राजीव कुमार क...