नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेफ्टी (बीसीएएस) की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। टीम ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की जांच की। बीसीएएस की जांच रिपोर्ट के बाद महानिदेशालय की टीम 19 मई तक एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी। बता दें कि निदेशालय सामान्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) द्वारा एयरपोर्ट को एयरो ड्रोम लाइसेंस जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बीते दिनों एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए शेष कार्य को पूरा करने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की थी। मुख्य सचिव के निर्देश दिए के बाद निर्माण की गति तेज की गई है। गुरुवार का निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंची बीसीएएस की टीम ने बम, आतंकवादी हमले, विमान हाइजैकिंग, विम...