भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कार्य योजना तैयार कर ली है। इस आयोजन में बीसीई के अलावा राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि इसमें राज्यभर के विद्यार्थी अपने नवाचारों को प्रस्तुत कर सके। इसके समापन पर बेहतर प्रदर्शनी वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए हर शाखा से तैयारी के लिए कहा गया है। यह आयोजन दिसंबर के अंतिम हफ्ते में संभावित है। बीसीई के प्राचार्य डॉ. राजू मूलचंद तुगनायत ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य है कि विद्यार्थी नवाचार के माध्यम से अपनी जानकारी साझा करें। उनमें विज्ञान के प्रति जागरूक करना उद्देश्य है। नए-नए प्रयोगों के माध्यम...