भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) के प्राचार्य पर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग (डीएसटीटीई), पटना ने कार्रवाई है। उन्हें कार्यहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से कॉलेज के प्राचार्य पद से हटा दिया है। उनका स्थानांतरण डीएसटीटीई, पटना में करते हुए दरभंगा तारामंडल-सह विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ. राजू मूलचंदजी तुगनायत बीसीई के नए प्राचार्य होंगे। इसको लेकर डीएसटीटीई के अपर सचिव सह निदेशक अहमद महमूद ने अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। नए प्राचार्य अपना योगदान शनिवार को देंगे। वे शाम के बाद कॉलेज पहुंचेंगे। बीसीई के नए प्राचार्य डॉ. तुगनायत ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में कहा कि बीसीई ...