नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए, अदालत कक्ष में सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। अंतरिम निलंबन आदेश जारी करते हुए, बीसीआई अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि वकील का कृत्य प्रथम दृष्टया अदालत की गरिमा के विपरीत था और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 और बार काउंसिल ऑफ इंडिया नियमों के तहत निर्धारित पेशेवर आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। इसमें कहा गया कि इस आदेश की तामील से 15 दिनों में आपको एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें यह स्पष्ट करना होगा कि इस कार्रवाई को क्यों न जारी रखा जाए और उचित आदेश क्यों न पारित किए जाएं। बार निकाय ने कहा कि दिल्ली बार काउंसिल तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करेगी, जिसमें अपने रोल पर अधि...