लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- मझगईं इलाके के बल्लीपुर गांव में बुधवार को मोहर्रम का बीसवां अकीदत सहित गमगीन माहौल में मनाया गया। मंगलवार रात को विभिन्न जगहों पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। ढोल-तासों के साथ मातमी सदाएं गूंजती रहीं। बुधवार अपरान्ह दो बजे ताजियों को मातमी जुलूस के साथ कर्बला ले जाया गया। वहां लगे मेले में बच्चों और महिलाओं ने खरीदारी की। देर शाम ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसमें गन्ना समिति चेयरमैन अभिषेक अवस्थी, प्रधान अनिल यादव, पूर्व प्रधान सरस शुक्ला, दुर्गाचरण अवस्थी, अटल शुक्ला, मोनू शुक्ला और अशरफ अली आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...