औरैया, नवम्बर 7 -- संकुल बल्लापुर की बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को बल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने ग्राम प्रधान राजकुमार नायक बीसलपुर के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दिनभर चले मुकाबलों में बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में रूरूआ विजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में बीसलपुर की टीम ने जीत दर्ज की। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में बीसलपुर विजेता और बल्लापुर उपविजेता रही। 400 मीटर बालिका दौड़ में आकृति रूरूआ ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि साक्षी बीसलपुर द्वितीय और नेहा बल्लापुर तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बालक दौड़ में अंश बीसलपुर प्रथम, शिवा रूरूआ द्वितीय और हर्ष बल्लापुर तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में सेज...