पीलीभीत, अगस्त 9 -- पीलीभीत। शाहजहांपुर से बीसलपुर के रास्ते पीलीभीत आ रही सवारी गाड़ी के इंजन से सांड़ टकरा गया। इससे इंजन में तकनीकी खामी आ गई और ट्रेन देर शाम में बीसलपुर में खड़ी हो गई। इससे ट्रेन में सफर कर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पीलीभीत रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन बीसलपुर भेजा गया है। शुक्रवार की शाम को शाहजहांपुर से पीलीभीत आ रही 55354 सवारी गाड़ी निगोही की तरफ से बीसलपुर आ रही थी। तभी रास्ते में होम सिग्नल के पास अचानक सांड़ इंजन से जा टकराया। इसके बाद इंजन आगे नहीं बढ़ा। लोको पायलट ने इंजन को रवाना करने के लिए काफी प्रयास किए पर कामयाबी नहीं मिल सकी। तब कंट्रोल को सूचना दी गई। यात्रियों ने काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन की वजह से होने वाली असुविधा पर नाराजगी जाहिर की। कंट्रोल से मिले संदेश के बाद पीलीभीत से इलेक...