पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। बीसलपुर में ईदगाह चौराहे के नजदीक अचानक खड़ी ईको कार जल उठी। आग लगने के कारण को जबतक लोग जान पाते तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। ईको वाहन में गैस सिलेंडर रखे होने की आशंका के बीच भी लोग यहां वहां भागते दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौराहे के पास से गुजर रही बिजली की लाइन से गिरी चिंगारी के बाद वाहन ने आग पकड़ ली। इसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ। बीसलपुर में ईदगाह चौराहे के नजदीक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के आवास वाली गली में रहने वाले हिमांशु किराये पर अपने वाहन को बुकिंग पर चलाते हैं। बुधवार को उनका वाहन घर के बाहर खड़ा था। सुबह के वक्त अचानक घटनाक्रम होने से परिवार मायूस है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...