पीलीभीत, नवम्बर 10 -- जिले के गांव रासियाखानपुर में बीती रात्रि एक मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक शाप में किसी तरह अचानक आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद अग्निपीड़ित के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें बीसलपुर के गांव रसयाखानपुर निवासी मुसर्तखान की गांब में ही मोबाइल एंड इलेक्ट्रिक साफ की दुकान है। रोज की भांति दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद करके घर पर चला गया। रात्रि में दुकान में अचानक किसी तरह से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी लाखों कीमत की लाइट, केबिल, दो फ्रिज, 70 हजार की नकदी व 40 से 50 मोबाइल जलकर राख हो गये। इसके अलावा मोबाइल का सारा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने जब दुकान में आग की लपटे उठती देखी तो खलबली मच गई। सूचना फायर ब्रिगेड को द...