पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत/बीसलपुर। देवहा नदी पर स्थित पुल की मरम्मत कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में बरेली भुता बीसलपुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ताकि वाहनों को आने जाने में असुविधा न हो और जाम की स्थितियां न पैदा हो। यह व्यवस्था 15 दिसंबर तक रहेगी। इसके लिए अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने एसपी पीलीभीत व बरेली को पत्र भेज दिया है। बरेली-भुता-बीसलपुर मार्ग संख्या 730 बी के किमी. 28 बी में करीब देवहा नदी के पुल पर एक्ससपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार 18 नवंबर से कार्य शुरू कराया जा रहा है। मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति को लेकर सतर्कता बरतते हुए निर्माण खंड ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से आने जाने ...