मेरठ, जून 18 -- नगर निगम के सर्वदलीय पार्षदों, पूर्व पार्षदों ने डोर-टू-डोर कूड़ा कंपनी बीवीजी पर मलिन बस्तियों में मनमाने तरीके से यूजर चार्ज वसूली के आरोप लगाये हैं। कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई। मंगलवार को सर्वदलीय पार्षद, पूर्व पार्षद गफ्फार, फज़ल करीम, रिजवान अंसारी, शालू यादव, शाहिद अंसारी, महसर गुड्डू अंसारी, महफूज गुड्डू आदि ने कमिश्नरी पहुंचकर एक शिकायती पत्र कमिश्नर को सौंपा। जानकारी दी कि आईजीआरएस में शिकायत के जवाब में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का शुल्क वसूलने वाली कंपनी बीवीजी इंडिया लि. एवं नगर निगम अधिकारियों ने लिखित में जवाब दिया कि मलिन बस्तियों से शासनादेश अनुसार 30 रुपए माह शुल्क वसूला जाता है। सच्चाई यह है कि मलिन बस्तियों के वार्डों में भी कंपनी 80 रुपए चार्ज वसूल रही है, जिसकी...