देहरादून, दिसम्बर 2 -- पौड़ी। बीरोंखाल तहसील में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल 58 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकतर का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने की। एडीएम ने विभागीय अधिकारियों को शेष शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने 2 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिए और 2 के नवीनीकरण किए। स्वास्थ्य विभाग ने 98 मरीजों की जांच की, जबकि उद्यान, कृषि और पशुपालन विभागों ने किसानों व पशुपालकों को बीज, उपकरण और दवाइयां वितरित कीं। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...