सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। समाजसेवी भरत प्रसाद के पहल पर डीसी कंचन सिंह ने बीरु राज घराने की राजमाता उमा भवानी जी को उपहार देकर सम्माानित किया। भरत प्रसाद ने बताया कि उमा भवानी जी ने समाजसेवी भरत प्रसाद को अपनी 650 डिसमिल जमीन कम कीमतों पर दिया है। उन्होंने बताया कि वे अपने माता पिता के नाम से वृद्धा आश्रम बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वृद्धा आश्रम मुंजबेड़ा में संचालित होगा। भरत प्रसाद ने उमा भवानी जी के प्रति अभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...