आदित्यपुर, अगस्त 25 -- गम्हरिया। बीरबांस पंचायत के तिरिलडीह सडकगाजाड़ निवासी सुखलाल हेंब्रम का मिट्टी का घर भारी बारिश से रविवार तड़के तीन बजे गिर गया। घटना के वक्त मकान में सो रहे परिवार के छह सदस्य बाल-बाल बच गये, पर धान, बर्तन समेत अन्य सामान दब गया। सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया संगीता हांसदा व पूर्व मुखिया घनश्याम हांसदा ने जानकारी ली। सरकारी स्तर पर सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...