गढ़वा, अक्टूबर 22 -- फोटो सगमा दो: साप्ताहिक बाजार को ले आयोजित बैठक में शामिल ग्रामीण सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बीरबल गांव में अब साप्ताहिक बाजार की रौनक देखने को मिलेगी। बुधवार को देवी धाम के समीप कर्पूरी चौपाल के प्रांगण में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने की। उस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में बीरबल पोखरा के पास बाजार लगाने को लेकर दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। पहले प्रस्ताव में बाजार के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख अजय साह को बनाया गया है। वहीं संरक्षक मंडल में झारखंड सहकारिता बैंक के निदेशक रामोद प्रसाद श्रीवास्तव, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,...