बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- अनाज, मसाले व कागजात ले गये चोर बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बीरबल बिगहा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने चावल, दाल, सब्जी, मसाला, बर्तन, गैस सिलेंडर, समरसेबल मोटर, तार सहित कागजात भी चुरा लिये। प्रधानाध्यापक शिवाजित मंडल ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि विद्यालय में चोरी हो गई है। विद्यालय पहुंचकर कमरे खोला तो एक भी सामान सही-सलामत नहीं था। बक्सा टूटा हुआ था। उसमें पानी डाला हुआ था। चार पैकेट चावल, 10 किलो दाल, बर्तन, सब्जी, मसाले आदि गायग थे। पेटी तोड़कर चोरों ने नामांकन पंजील, स्टॉक पंजी व खेल सामाग्री भी चुरा लिये थे। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। सीसीटीवी फुटेज से...