गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत बीरबंधा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों में गांव असलम अंसारी की पत्नी जोहरा बीवी और शहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र तसलीम अंसारी शामिल हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जोहरा अपने खेत में पाइप लगा पटवन कर रही थी। शहाबुद्दीन अपने खेत से पाइप ले जाने से मना करने लगा। उसी को लेकर दोनों पक्षों में बात बढ़ी और मारपीट की घटना हुई। उससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...