अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पड़ोसी मुल्क नेपाल में गृह युद्ध हो रहा है। नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में भी बेमियादी कफ्र्यू लग गया है। इसके चलते पशुपतिनाथ समेत विभिन्न मंदिरों का दर्शन करने और घूमने गए जिले के दर्जनों लोग नेपाल के शहरों में फंस गए थे। राहत की बात है कि सभी अब वापस आ गए हैं। हालांकि सभी को वापसी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अकबरपुर नगर के प्रवीण कुमार, अर्पित, रोहित और अंकुश को वापस आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रवीण कुमार ने बताया कि वह सभी चार लोग बवाल शुरू होने के पहले ही मीरगंज वापस पहुंच गए थे। वहां चेकिंग अभियान तेज होने पर एक होटल में रुक गए थे। रात भर होटल में रहने के बाद सुबह जैसे तैसे गोरखपुर के रास्ते घर आ गए हैं। राहत की बात है कि वह वापस आ गए, मगर मलाल बाबा प...