बांका, अक्टूबर 1 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना की पुलिस ने 12 पीस कैन बीयर व एक बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है।जानकारी देते हुए एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के माराटीकर मोड़ के समीप घेराबंदी की गई थी।इस दौरान झारखंड की तरफ से आ रहे हैं एक बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया।तलाशी के दौरान उसके पास से 500 एम एल का 12 पीस कैन बीयर व 375 एम एल का 1 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।जिसकी कुल मात्रा 6.375 लीटर है।गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के चिलमिल निवासी गफरान अंसारी एवं फैसल अंसारी के तौर पर हुई है।जिसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी...