बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- कार व कचरा प्रसंस्करण इकाई से बरामद हुआ 113 कार्टन बीयर नकटपुरा पंचायत के उपरावां गांव के छिपाकर रखी गयी थी बीयर फोटो : बीयर-बिहार थाना परिसर में मंगलवार को बरामद बीयर के कार्टन के साथ पुलिसकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना की पुलिस ने बीयर की बड़ी खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में नकटपुरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री भी शामिल हैं। बीयर की खेप एक कार और उपरावां गांव स्थित कचरा प्रसंस्करण इकाई से बरामद की गयी। कुल 113 कार्टन और 15 बोतल बीयर बरामद की गयी है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पर्व-त्योहार व चुनाव को देखते हुए लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को गुप्त सूचना पर मारुती वैन की तलाशी ली गयी। उसमें से 53 कार्टन बीयर बरामद की गयी। अग्रेत...