चम्पावत, जुलाई 15 -- लोहाघाट। पंचेश्वर पुलिस ने 48 केन बीयर, 24-24 बोतल विदेशी और देसी शराब के साथ एक दबोचा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि चेकिंग के दौरान खालगढ़ा किमतोली मार्ग में अल्टो वाहन संख्या यूके 03 सी 8230 से शराब बरामद की। बताया कि वाहन में सवार सूरज सिंह, राकेश राम और संदीप कुमार तीनों निवासी मटियानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, अजय कुमार, पवन वर्मा, राजेन्द्र गिरी शामिल रहे। इधर बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि कृष्ण सिंह निवासी सिरतोली चौमेल के होटल से 57 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की। टीम में एसआई कुंदन बोहरा, संजय जोशी और सुनील कुमार रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...