बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- बीमिम्स पावापुरी को मिला नया अधीक्षक डॉ. अनवर जकी जमां ने संभाला पदभार पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी को नया अधीक्षक मिल गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. अनवर जकी जमां को संस्थान का नया अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ. जमां बीमिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत थे। विभाग ने उन्हें अस्पताल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उनके अधीक्षक बनने से अस्पताल में प्रशासनिक कामकाज की गति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। चिकित्सक और कर्मचारी वर्ग ने उन्हें अधीक्षक बनने पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बीमिम्स पावापुरी और...