गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह। डाक जीवन बीमा (पीएलआई) एक सरकारी समर्थित जीवन बीमा योजना है जो राष्ट्रपति की ओर से भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाती है। उक्त बातें डाकपाल अभिषेक कुमार ने गुरुवार को डाकघर द्वारा निकली गई बीमा जागरूकता प्रभात फेरी में कही। उन्होंने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया। कहा कि इससे परिवारों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाकपाल ने पीएलआई की अपनी विशेषता के बारे में कहा कि पीएलआई अपनी गैर-लाभकारी प्रकृति के कारण बाजार में उपलब्ध अन्य बीमा योजनाओं की तुलना में कम प्रीमियम दरों के लिए प्रसिद्ध है। प्रभात फेरी में डाक निरीक्षक मंटू साव, लोकी रविदास, सोनू बेसरा, पवन सिंह, सुखदेव कुमार, क्षितिज कुमार, संजीव देव, अनिल कुमार समेत काफी संख्या में डाककर्मी शामिल थे।

हिंदी ह...