संतकबीरनगर, जुलाई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आंख के आपरेशन के बीमा क्लेम का 38 हजार 840 रुपए की धनराशि को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की कोर्ट ने भुगतान करने का फैसला दिया। यह भुगतान आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी एडी टावर बैंक रोड गोरखपुर को निर्णय की तिथि से 60 दिन के अंदर करना होगा। फोरम ने 6 दिसम्बर 2022 से अंतिम भुगतान तक दस प्रतिशत ब्याज देने का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता फोरम ने हेल्थ इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध परिवादी को क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रुपए तथा वाद व्यय के रूप में दस हजार रुपए कुल 60 हजार रुपए निर्णय की तिथि से 60 दिन के अंदर अदा करने का भी फैसला दिया। परिवादी के अधिवक्ता रणजीत कुमार चौधरी ने बताया कि प्रकरण में ऋषिमुनि पुत्र मनोरथ ग्राम मनियरा थाना कोतवाली...