आगरा, जुलाई 19 -- बीमा के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसके सदस्यों का मानना है कि बीमा उद्योग राष्ट्र निर्माण का शिल्पी बन सकता है। आमतौर पर इसे टैक्स की बचत के लिए जाना जाता है। वास्तविकता यह है कि बीमा आर्थिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक सुरक्षा का एक प्रमुख आधार है। जीवन बीमा उद्योग अपने पोर्टफोलियो का 45% से अधिक सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करता है। यह धन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से कल्याणकारी योजनाओं तक हर जगह उपयोग होता है। इस क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर है। एजेंट और सलाहकार के विशाल नेटवर्क के बावजूद आश्चर्यजनक रूप से केवल 17% भारतीयों के पास ही पर्याप्त बीमा कवर है। लोग जीवन बीमा को एक निवेश का साधन मानते हैं। बीमा की कई विशेषताएं अनछुई रह जाती हैं जैसे, लंबी अवधि की वित्तीय सुरक्षा, गारंटीड रिटर्न...