फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक महिला से जीवन बीमा कराने का झांसा देकर करीब 17 लाख 13 हजार 400 रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय पीड़िता गांव महावतपुर में परिवार के साथ रहती हैं। वह गृहणि हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके पास एक संदेश आया। उसमें बंद जीवन बीमा पॉलिसी को शुरू करने में छूट आदि की बातें लिखी थी। पीड़िता के अनुसार उन्होंने संदेश में अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके कुछ देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले में पॉलिसी को चालू कराने में छूट आदि का बातें बताते हुए मोबाइल फोन में ऐप डॉउनलोड कराया। साथ ही उसमें सारी जानकारी ...